महेंद्रगढ़ जिले के गांव ककराला में घर को चोरों ने बनाया निशाना
पत्नी के साथ विदेश घूमने गया था बीएसएफ में तैनात सहायक कमांडेंट
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: जिले के एक गांव में बीएसएफ में तैनात सहायक कमांडेंट के घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने घर से करीब 25 लाख रुपए की कीमत के सोने व चांदी के गहने चोरी कर लिए। सहायक कमांडेंट चोरी के समय घर पर नहीं था। वह अपनी पत्नी के साथ विदेश घूमने के लिए गया हुआ था। गत 17 नवंबर को वह विदेश घूमने के बाद घर लौटा तो उसे घर में चोरी होने का पता चला। सहायक कमांडेंट का कहना है कि घर पर पेंट का कार्य चल रहा था। उसे पेंट के काम में लगे लोगों पर ही चोरी करने का शक है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ़ के गांव ककराला निवासी सोनू यादव ने बताया कि वह बीएसएफ में सहायक कमांडेंट के पद पर तैनात है। उसकी इस समय श्रीनगर हवाई अड्डा पर ड्यूटी है। गत 4 नवंबर को वह 22 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव ककराला आया था। 7 नवंबर से 16 नवंबर तक वह अपनी पत्नी के साथ मलेशिया व फिलिपींस घूमने गया था। इस दौरान घर पर पेंट का कार्य चल रहा था।
रेवाड़ी के गांव लुखी के रहने वाले मजदूर पेंट के कार्य में लगे हुए थे। ऊपर एक कमरें घर का सारा सामान रखा था। उसकी कमरें में आभूषण लॉक करके रखे थे और दूसरी चाबी एक बैग में रखकर दूसरी अलमारी में कपड़ों में छुपा दी थी। हम 17 नवंबर को लगभग शाम के समय अपने घर आए, तब देखा अलमारी के दरवाजे में चाबी लगी हुई थी और दराज का सारा सामान गायब था। सोनू यादव ने कहा कि 20 से 25 लाख रुपए की चोरी हुई है। मुझे पेंटर हंसराज, कपिल, रितिक व विपिन। इनके खिलाफ खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और मेरा सामान बरामद करवाया जाए।
यह भी पढ़ें : हरियाणा के 10 जिलों में 5वीं व 12वीं कक्षा तक स्कूल बंद
Neeraj Chopra Wedding: भारतीय एथलेटिक्स के पोस्टर बॉय और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने…
Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का जादू एक बार फिर छा…
Desi Bhabhi Haryanvi Dance Video : सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी का डांस वीडियो…
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…