नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

महेंद्रगढ़ के गांव कोथल कलां में एक व्यक्ति के घर में 1 साल में दूसरी चोरी की घटना हुई है। चोर घर में रखा सामान, नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और एक नोटों की माला चोरी कर ले गए। पुलिस शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चोरों का सुराग लगाने के प्रयास में लगी है।

चोरों ने मोटर साईकिल चोरी कर ली

गांव कोथल कलां निवासी वीरेंद्र ने बताया कि उसके घर से बीती 6 जनवरी को चोरों ने मोटर साईकिल चोरी कर ली थी। उस समय पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। अगर उस समय कार्रवाई हुई होती तो हो सकता है कि यह दूसरी घटना नहीं घटित होती। चोरों ने अब दूसरी बार उसके मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गांव में उसका दूसरा मकान है। उसमें चोरों ने दोबारा से चोरी की है। पड़ोसियों ने उसे सूचना दी कि आपके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।

वह घर पहुंचे तो देखा कि घर में दो बक्से, एक संदूक से सारा सामान चोरी हो गया। इनमें कीमती सोने की ज्वेलरी 5 तोले से ऊपर की थी, 2 जोड़ी पाजेब व मेरे लड़के की शादी की 21 हजार रुपए की नोटों की माला संदूक में रखी हुई थी। एक बक्सा में 92 हजार 500 रुपए रखे हुए थे। ये सब चोरों ने चोरी कर लिया। इस घटना के बाद हमने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस घर पर पहुंची और मौका मुआयना किया।चोरी के स्थान की फोटोग्राफी भी बनाई गई।

ये भी पढ़ें : गुरदीप सिंह झोरडऱोही ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

Connect With Us: Twitter Facebook