आज समाज डिजिटल

अगस्त माह शुरू होते ही सोने और चांदी के दामों में गिरावट शुरू हो गई थी, जो अब तक जारी है। आज सोने की कीमत 46,446 रुपये प्रति 10 ग्राम वीरवार से अब तक अगर सोने का भाव देखें तो अब भी ये करीब 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। आज चांदी में भी 150 रुपये की मामूली सुस्ती दिखी। जिस स्तर पर चांदी वादा कल बंद हुआ था, आज करीब करीब उसी लेवल पर है। देश के अलग- अलग राज्यों में अगर सोने के भाव के उतार चढ़ाव को समझने की कोशिश करें तो मध्यप्रदेश में भी सोना और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अगस्त महीने की शुरूआत से ही सराफा बाजार में सोना चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है। अगर पिछले 11 दिनों के आकड़े पर नजर डालें तो चांदी में 4700 रुपये किलो और सोने में 2200 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गयी है। बुधवार को चांदी 700 प्रति किलो और सोना 600 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गयी। लगातार नीचे आ रहे सोना-चांदी के भाव से सराफा बाजार में खलबली है। भाव में आ रही गिरावट से ग्राहकों को शानदार मौका मिला है। कारोबार जगत में लगातार आ रही गिरावट से चिंता बढ़ी है। सोना चांदी की कीमत में लगातार आ रही गिरावट से से कारोबार जगत हताश है। लंबे समय बाद चांदी फिर से 65 हजार से कम हो गया है सोने का भाव भी 48 हजार के अंदर है। बुधवार को चांदी का भाव 64400 रुपये और सोने के भाव 47400 रुपये रहा है जबकि मंगलवार को 65100 और 48000 रुपये था। अगर फरवरी की तुलना में चांदी में 8700 रुपये किलो और सोने में 2600 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गयी है। लगातार आ रही गिरावट से व्यापार जगत परेशान है। त्योहारी सीजन में भी सोना और चांदी की कीमत में आ रही गिरावट ने दूसरी तरफ ग्राहकों को खरीदारी और निवेश का शानदार मौका दिया है।