Gold and silver become cheaper again: सोना-चांदी फिर हुए सस्ता

0
268

नई दिल्ली। विदेशों में सोने-चांदी के रेट में रही नरमी के कारण दिल्ली सरार्फा बाजार में भी सोने पर दबाव रहा और यह शुक्रवार यानी 14 फरवरी 2020 को 45 रुपये फिसलकर 42,070 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 41,900 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। 8 ग्राम वाली गिन्नी 31,000 रुपये पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 25 रुपये की नरमी के साथ 47,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई ।

 

धातु रेट
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 42,070 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 41,900 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 47,350 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 45,946 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,000 रुपये