Going to Kartapur Sahib does not mean going to Pakistan: Captain Amarinder: करतापुर साहिब जाने का मतलब पाकिस्तान जाना नहीं: कैप्टन अमरिंदर

0
239

लुधियाना/दाखा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तान नहीं जाएंगे। लुधियाना के दाखा में एक रोड शो के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने यह बात कही। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक पाकिस्तान हमारे जवानों पर गोलीबारी बंद नहीं करेगा और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देना बंद नहीं करेगा, वह पाकिस्तान नहीं जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ किया कि यदि वह पहले जत्थे के साथ श्री करतारपुर साहिब जाते हैं तो उससे यह न समझा जाए कि वह पाकिस्तान गए हैं, क्योंकि वह हिस्सा श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर बन चुका है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि श्री करतारपुर साहिब के खुले दर्शन होने चाहिए। उन्होंने खुलासा किया कि 1927 में उनके दादा जी ने गुरुद्वारा साहिब की सेवा करवाई थी। वहीं पर सुलतानपुर लोधी में स्टेज लगाने के मामले और उसमें प्रधानमंत्री की आमद को लेकर कैप्टन ने स्पष्ट किया कि पीएम को अकाली दल की स्टेज पर जाना है या नहीं इसका फैसला अभी तक पीएमओ से लिखित रूप से नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली दल इस मामले में सियासत खेल रहा है। अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल मामले में बेकार की बातें कर रहे हैं। जबकि वह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि गुरुद्वारा साहिब के अंदरूनी काम एसजीपीसी करें और बाहर के काम सरकार के जिम्मे हैं। जबकि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर समारोह का आयोजन श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के अनुसार ही होगा। वह श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के तहत ही काम कर रहे हैं। इस अवसर पर कैप्टन संदीप संधू, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू सहित पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।