गोहाना: तालाब में डूबने से दो मासूम की मौत

0
1005
in water
in water

आज समाज डिजिटल
गोहाना (सोनीपत)। गांव मुंडलाना में दो बच्चों के तालाब में डूब जाने का समाचार सामने आया है। दोनों बच्चे अपने साथियों के साथ खेलते खेलते तालाब के पास पहुंच गए और डूब गए। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव मुंडलाना के रामचंद्र का बेटा राज (7) और संदीप का बेटा वंश (8) अपने-अपने घर से बारिश में नहाने के लिए गली में आ गए। राज व वंश गली में दूसरे बच्चों के साथ नहाने लगे और ही तालाब की तरफ चले गए। लेकिन इस दौरान राज और वंश तालाब में गहराई के कारण डूब गए। साथी बच्चों के कहने पर तुरंत स्वजन व ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और तलाश शुरू की। तालाब से दोनों बच्चों के शव मिले। बता दें कि रामचंद्र के दो बेटे थे जिसमें राज की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।