Aaj Samaj (आज समाज), Gogamedi Murder, जयपुर: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में आज करणी सेना व सर्व समाज के लोग जयपुर के साथ ही समूचे राजस्थान में बुलाए गए बंद के तहत प्रदर्शन कर रहे हैं। हत्या को लेकर प्रदेशभर के मारवाड़ राजपूत समाज सहित अन्य राजपूत समाज में आक्रोश और गुस्सा है। वे हत्यारोपियों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने जयपुर के श्यामनगर इलाके में स्थित सुखदेव सिंह के घर में घुसकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
- अस्पताल में रखा शव, परिजनों का लेने से इनकार
जोधपुर से बूंदी तक लोग सड़कों पर उतरे लोग
जयपुर के अलावा अन्य जिलों में भी हत्याकांड के विरोध में बंद का आह्वान किया गया है और प्रदर्शनकारी जोधपुर से बूंदी तक सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। जोधपुर शहर में नई सड़क व चोखा क्षेत्र जैसे इलाकों में उग्र विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और वहां दुकानें बंद हैं।
बूंदी जिले का राजपूत समाज भी आक्रोशित है। घटना के विरोध में शहर के 3 बत्ती तिराहे पर टायरों की होली जलाकर नाराजगी जताई गई। बंद के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। राजधानी जयपुर में संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए बाहरी जिलों में लगे कुछ पुलिस अफसरों को भी आज जयपुर बुलाया गया है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की छुट्टियां रद कर उन्हें जयपुर बुला लिया है।
पुलिस ने कुछ संदिग्ध बदमाश हिरासत में लिए
डीजीपी व पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज ने लोगों से शांति की अपील की है। राजस्थान के मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कल रात पुलिस उच्चधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए थे । सुखदेव हत्याकांड के बाद बीजू जॉर्ज जोसफ, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र बिश्नोई व कुंवर राष्ट्रदीप ने वैशाली नगर थाने में सुबह 4 बजे तक कैम्प किया। बीजू जॉर्ज के सुपरविजन में शूटर्स के ठिकानों पर छापेमारी भी चली है। सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम भी जयपुर पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट आपरेशन चला रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान के बाद जल्द ही हत्यारे पकड़े जाएंगे। पुलिस ने देर रात तक कुछ संदिग्ध बदमाशों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा है, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है।
मेट्रो मास हॉस्पिटल में रखा है सुखदेव का शव
बता दें, सुखदेव सिंह की हत्या के बाद उनका शव मेट्रो मास हॉस्पिटल में ही रखा हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही अन्य मांगे पूरी होने तक परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। पूरी रात मेट्रो मास हॉस्पिटल के बाहर राजपूत समाज के लोग धरने पर बैठे रहे। साथ ही सर्व समाज के नेता भी धरने में शामिल हो गए। धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है।
यह भी पढ़ें:
- Surrogacy: बिना शादी बच्चे पैदा करने के विकल्प का लाभ उठाने की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
- Parliament Session: संसद में कश्मीरी पंडितों के लिए दो, पीओके के विस्थापितों के लिए रिज़र्व होगी एक सीट, विधेयक पेश
- Benjamin Netanyahu: महिलाओं के साथ हमास की क्रूरता पर अंतर्राष्ट्रीय संगठन इसलिए चुप कि वो यहूदी थीं?