आज समाज डिजिटल, Godrej Industries Bonds Issue : गोदरेज ग्रुप की इकाई गोदरेज इंडस्ट्रीज की निजी नियोजन के आधार पर 1,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। इसके लिए कंपनी बांड जारी करने जा रही है।
शेयर बाजार को दी जानकारी में गोदरेज इंडस्ट्रीज ने कहा, ”कंपनी के निदेशक मंडल की प्रबंधन समिति ने 10 मार्च 2023 को एक लाख तक सूचीबद्ध, असुरक्षित, प्रतिदेय, एनसीडी (गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र) जारी करने की मंजूरी दी। प्रत्येक एनसीडी का अंकित मूल्य एक लाख रुपए होगा और इस तरह कुल 1,000 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे।”
निर्गम को 25,000 एनसीडी के दो खेपों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक खेप से 250 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे और अधिक अभिदान मिलने की स्थिति में इसे 500 करोड़ रुपए तक बढ़ाने का विकल्प है।
क्या काम करती है गोदरेज इंडस्ट्रीज
गोदरेज इंडस्ट्रीज ओलिओकेमिकल्स (Oleochemicals), सर्फेक्टेंट (surfactants), फाइनेंस और इनवेस्टमेंट (finance & investments) और एस्टेट मैनेजमेंट (estate management) कारोबार से जुड़े काम करती है। गोजरेज इंडस्ट्रीज की कई उद्योगों में पर्याप्त दखल है।
सब्सिडियरी कंपनी, एसोसिएट कंपनी और ज्वॉइंट वेंचर के माध्यम से यह इंडस्ट्री प्रापर्टी डेवलेपमेंट (property development), ऑयल पाल्म प्लांटेशन (oil palm plantation), पशुओं के लिए चारा और कृषि-उत्पाद, मुर्गी पालन, पर्सनल केयर और डोमेस्टिक केयर प्रोडक्ट तैयार करने समेत तमाम तरह के उद्योंगो में पर्याप्त रुचि लेती है।
ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर
ये भी पढ़ें : लगातार 4 सप्ताह गिरने के बाद संभला देश का विदेशी मुद्रा भंडार, आया 1.458 बिलियन डालर का उछाल
Godrej Industries Bonds, Godrej Industries Bonds Issue, Godrej Industries Bonds Face value, Godrej Industries Bonds Nominal value, Godrej Industries Issue of Bonds, गोदरेज इंडस्ट्री, गोदरेज ग्रुप, गोदरेज इंडस्ट्री बांड