सालगिरह पर गोधन के चारे के लिए दिए 5100 रुपये  Godhan Service on Auspicious Occasion

0
576
Godhan Service on Auspicious Occasion

राज चौधरी, पठानकोट:

Godhan Service on Auspicious Occasion:

पठानकोट-शहर के खड्डी पुल के पास स्थित गोपालधाम गोशाला में शहर पठानकोट से अवारा गोधन को पकड़कर उनकी सेवा और देखभाल गोपालधाम गोसेवा समिति की ओर से प्रधान विजय पासी और समूह सदस्यों द्वारा की जा रही है।

Read Also : जानिए ज्यादा देर तक मोबाइल,कंप्यूटर और लैपटॉप के सामने कई घंटों काम करने से हमें क्या क्या नुकसान हैं Side Effects Of Sitting Long On Computer

एक दिन के चारे की सेवा की (Gopaldham Gaushala)

शहर निवासियों की ओर से भी इस सेवा में अपना सहयोग करते हुए अपना जन्म दिन या फिर शादी की सालगिरह इन गोधन के लिए चारे की व्यवस्था कर मना रहे हैं जोकि प्रशंसनीय और सराहनीय प्रयास है। आज शहर निवासी पवन महाजन तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमति मोनिका महाजन ने 28वीं शादी की सालगिरह पर गोपालधाम गऊशाला में एक दिन के चारे की व्यवस्था कर मनाई।

शुभ अवसर पर करें गोधन सेवा (Auspicious Occasion)

मौके पर प्रधान विजय पासी तथा डाक्टर एमएल अत्री ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि इन गोधन की देखभाल शहर निवासियो के सहयोग से की जा रही है। गोधन की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर निवासी अपने जन्म दिन या फिर शादी व सालगिरह पर इन आवारा गायां की सहायता कर उक्त दिन को खास व इतिहासिक बना सकते हैं।

इन लोगों ने दिया धन्यवाद

पवन महाजन व मोनिका महाजन ने 51 सौ रुपए की सहायता देते हुए समिति को भविष्य में भी गायां की देखभाल के लिए सहायता देने का आश्वसान दिया, जिसका उपस्थित समूह समिति सदस्यां ने धन्यवाद किया।
इस मौके पर उनके साथ ओपी शर्मा, पंडित ब्रजेश, विमल छाबड़ा, रज्जत महाजन, शुभम महाजन, राहलु महाजन, के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

Read Also : जानिए दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलू उपाय Home Remedies To Keep Teeth And Gums Healthy

Connect With Us : TwitterFacebook