God has justice in this matter – Law Minister Indrakaran Reddy: भगवान ने इस मामले में इंसाफ किया-कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी

0
575

नई दिल्ली। आज हैदराबाद कांड के चारों आरोपियों का एनकाउंटर किया गया। इस एनकाउंटर के बाद तेलंगाना सरकार के कानून मंत्री ने इसे भगवान का न्याय बताया है। कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने आज तड़के चारों आरोपियों की एनकाउंटर में मौत के बाद कहा कि भगवान ने इस मामले में इंसाफ किया है, जो हुआ ठीक हुआ। उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों को बलात्कार करने की घटना का सीन रीक्रियेट करने के लिए घटनास्थल पर लेकर गई थी। लेकिन इन्होंने पुलिस के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में सभी मारे गए। वहीं दूसरी ओर शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने भी कहा कि आरोपियों ने पुलिस का हथियार छीनकर फायरिंग की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस की क्रॉस फायरिंग में चारों आरोपी मारे गए।