God Hanuman: हनुमान जी को समर्पित है राजस्थान का मशहूर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर

0
85
God Hanuman
God Hanuman: बजरंगबली जी को समर्पित है राजस्थान का मशहूर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर

Mehandipur Balaji Hindu Temple, आज समाज डेस्क: भारत पूरी दुनिया में अपने मंदिरों व गुरुद्वारों आदि के लिए भी उतना ही प्रसिद्ध है जितना टूरिज्म, मशहूर किलों व शानदार होटलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर है। आज मंगलवार है और मंगलवार भगवान राम के भक्त हनुमान जी को समर्पित है। देश भर के हर छोटे से बड़े शहर में स्थित मंदिर में बजरंगबली यानी हनुमान जी की मूर्ति मिल जाएगी।

दौसा जिले में है मेहंदीपुर बालाजी मंदिर 

राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मशहूर मेहंदीपुर बालाजी हिंदू मंदिर है, जो बजरंगबली जी को समर्पित है। देश में यह मंदिर इतना लोकप्रिय है कि यहां हर साल दूर-दूर से करोड़ों श्रद्धालु अपनी समस्याओं लेकर आते हैं और उनकी समस्याएं दूर होती हैं। हनुमान जी को ही बालाजी के रूप में भी जाना जाता है। हनुमान मंदिर के सामने सियाराम को समर्पित एक मंदिर भी है जिसमें सियाराम की एक सुंदर मूर्ति है।

बुरी आत्माओं से बचाते हैं बजरंगबली

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के बारे में मान्यता है कि बजरंगबली अपने भक्तों को परेशानियों और बुरी आत्माओं से बचाते हैं। मंदिर आने वाले भक्त बालाजी को बूंदी के लड्डू चढ़ाते हैं और भैरव बाबा को उड़द की दाल तथा चावल चढ़ाते हैं। इस तरह बजरंगबली भक्तों की बुरी आत्माओं से मुक्ति पाने में मदद करते हैं।

मंगलवार व शनिवार को मंदिर में होती है भारी भीड़

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में 3 भगवान की पूजा की जाती है। हालांकि मुख्य रूप से इस मंदिर में भगवान हनुमान की ही पूजा होती है। इसके अलावा भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार की यहां पूजा होती है। ये तीनों देवता प्रेतों, भूतों व आत्माओं से संबंधित माने जाते हैं। मंगलवार के अलावा शनिवार को भी मंदिर में भारी भीड़ होती है। इसकी वजह यह है क्योंकि शनिवार और मंगलवार बालाजी के सबसे खास दिन होते हैं।

खुद प्रकट हुई थी मूर्ति

मंदिर में बालाजी की जिस मूर्ति की पूजा होती है उसके बारे में कहा जाता है कि यह मूर्ति अपने आप प्रकट हुई थी। मान्यताओं के अनुसार इस जगह पर हनुमान जी की लीला बालकाल से ही शुरू हो गई थी इसलिए इस मंदिर को बालाजी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस मंदिर में एक दिव्य शक्ति है जो बुरी आत्माओं के चंगुल में फंसे लोगों को ठीक करने की ताकत रखती है। अगर आप लौकिक शक्तियों या भूतों पर विश्वास नहीं करते तो इस मंदिर में आने के बाद आप इन सभी चीजों पर विश्वास करने लगेंगे।

यह भी पढ़ें : Lord Hanuman: शुद्ध भक्ति, निस्वार्थ सेवा और अटूट निष्ठा के अवतार हैं बजरंगबली