Himachal News Update : जीओसी-इन-सी आरट्रैक ने राज्यपाल से भेंट की 

0
150
जीओसी-इन-सी आरट्रैक ने राज्यपाल से भेंट की 
जीओसी-इन-सी आरट्रैक ने राज्यपाल से भेंट की 
Himachal News Update (आज समाज)शिमला। जीओसी-इन-सी आरट्रैक लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र शर्मा ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने लेफ्टिनेंट जनरल को हिमाचली टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उपस्थित थी।