आज समाज डिजिटल, बंगा:
Gobind Singh Prakash Parv गुरुद्वारा श्री चरणकमल साहेब से शनिवार को श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के सम्बन्ध में विशाल नगर कीर्तन की अरंभता की गई। गुरुद्वारा साहिब में मुख्य ग्रंथी परमिंदर सिंह की और से श्रीगुरू ग्रंथ साहिब की ओट लेकर अरदास की गई तथा नगर कीर्तन को आरम्भ किया।
कीर्तन वापस गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में संपन्न Gobind Singh Prakash Parv
श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में पांच प्यारों की अगुवाई के साथ निकाले गए नगर कीर्तन नेतृत्व शहर के विभिन्न हिस्सों की परिक्रमा करता हुआ वापस गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में संपन्न हुआ ।नगर कीर्तन में कुदरती की महानता को दशार्ते हुए पेड़ पौधों के पत्तों से बनाई झोंपड़ी में पालकी साहिब को सजाया गया ।नगर कीर्तन का बंगा के गढ़शंकर चौक सिविल अस्पताल चौक मुंकदपुर चौक तथा हप्पोवाल रोड चौक में संगत ने स्वागत किया ।श्री गुरुग्रंथ साहिब तथा पांच प्यारों पर फूल बरसा की है । संगत के लिए चाय पकौड़ों का भिन्न भिन्न स्थानों पर लंगर लगाया गया ।
इन लोगों ने दर्ज कराई उपस्थिति Gobind Singh Prakash Parv
नगर कीर्तन परिक्रमा में एसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह भौर, डॉ धरमजीत सिंह, अमरजीत गोली, त्रिलोक सिंह, हरिंदर सिंह जसविन्द्र मांन, प्रिंसिपल तरसेम सिंह भिंडर, मास्टर प्रीतपाल सिंह, गुरचरण सिंह बेदी, दविंदर सिंह, जगजीत सिंह खालसा, जेजे सिंह, अवतार सिंह भोला, जसविंदर सिंह, प्रिंसिपल हरजीत से माहल, सुरजीत कौर, सुलक्खण कौर, जसवरिंद्र गौर, बिंदर कौर, मेहराज कौर , सुखविंदर कौर, सर्बजीत कौर, पार्षद मीनू सागर, नरेन्द्र शर्मा, कमलजीत कौर, जे एस सोढी, पार्षद रमन कोर, इंद्रजीत सिंह मान, हरदीप सिंह दीपा, बलिहार सिंह मान, जनक राज शर्मा, प्रोफेसर जगदीश, पंडित प्रदीप शर्मा, कुलजीत सिंह सरहाल,, बंगा के विधायक डा सुखविंदर कुमार सुक्खी, कुलविंद्र सिंह लाडी, पूनम अरोड़ा, पार्षद जसविन्द्र सिंह मान, पार्षद सुरिन्द्र कुमार घई, पार्षद जितेन्द्र कौर मूंगा, डिंपल कौर मौजूद रहे । (Gobind Singh Prakash Parv)
Read Also : Human Rights Day Messages 2021