सुरेन्द्र दुआ,नूंह:

उपायुक्त अजय कुमार ने जिला में 13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा अभियान” को सफल बनाने के लिए जिला सचिवालय परिसर में झंडा वितरण केंद्र का  रिबन काटकर शुभारंभ किया।  डीसी द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर शुरू किए गए इस झंडा वितरण केंद्र में जिला की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित झंडों को आमजन हेतु बिक्री के लिए रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत देश भर में इस बार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 13-14-15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया है।

60 हजार लोकेशन पर राष्ट्रीय ध्वज लहराने का लक्ष्य

नूंह जिला में करीब दो लाख 60 हजार लोकेशन पर इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज लहराने का लक्ष्य लिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से घर के नजदीक तिरंगा उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि जिलावासी आसानी से तिरंगा लेकर अपने घर पर फहरा सके। डीसी  ने बताया कि जिला के प्रमुख आवागमन  स्थानों पर शुरू किए जा रहे इन झंडा वितरण केंद्रों में कोई भी नागरिक केवल 20 रुपये की राशि का भुगतान कर झंडा खरीद सकता है।उन्होंने बताया कि जिला के गाँव के प्रत्येक घरों तक झंडा कैसे पहुँचाया जाए प्रशासनिक स्तर पर इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस अवसर अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।