संजीव कौशिक, रोहतक :
- करीब एक घंटा परिजनों से पूछे सवाल
- प्रॉपर्टी-बैंक डिटेल खंगाली
सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच कर रही गोवा पुलिस की 2 सदस्यीय टीम रविवार को रोहतक पहुंची। टीम यहां की स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सनसिटी में सेक्टर-34 स्थित सोनाली के PA सुधीर सांगवान के घर गई। करीब एक घंटे तक गोवा पुलिस टीम ने सुधीर के घरवालों से पूछताछ की। टीम सुधीर के घर से जा चुकी है और अब पुलिस गुरुग्राम जा सकती है।
पुलिस रोहतक में सुधीर के घर पहुंची
सोनाली फोगाट की हत्या मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस पिछले कई दिन से हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं। जहां भी सोनाली फोगाट व उनके PA सुधीर सांगवान का संबंध था, वहां जाकर पूछताछ व जांच कर रही है। रोहतक से पहले गोवा पुलिस ने हिसार में भी जांच की। दोनों से जुड़े साक्ष्य जुटाए। इसी कड़ी में टीम रविवार को रोहतक सुधीर के घर आई। मिली जानकारी के अनुसार, गोवा पुलिस सुधीर सांगवान की प्रॉपर्टी के दस्तावेजों की जांच कर रही है। बैंक बैलेंस की भी जांच के लिए टीम रोहतक पहुंची थी। रोहतक में जांच के बाद गोवा पुलिस गुरुग्राम भी जाएगा। वहां सोनाली फोगाट के फ्लैट में जांच की जाएगी। बता दें कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की हत्या हुई थी और सुधीर सांगवान हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।
ये भी पढ़ें : ठेके में पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले मे एक ओर आरोपित गिरफ्तार