Aaj Samaj (आज समाज), Goa Crime, पणजी: स्टार्टअप कंपनी की सीईओ ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है। आरोपी महिला की पहचान 39 वर्षीय सूचना सेठ के रूप में हुई है और वह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की एक कंपनी में स्टार्टअप संस्थापक व सीईओ है। उसने गोवा में वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने सूचना सेठ को गिरफ्तार कर लिया है।
- गोवा में दिया वारदात को अंजाम
शव बैग में रखकर कर्नाटक भागी
आरोप है कि सोमवार को उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में उसने अपने चार वर्षीय बेटे की हत्या की और फिर उसका शव एक बैग में रखकर वह कर्नाटक भाग गई थी। सोमवार को सेठ का चेक आउट करने के बाद अपराध का खुलासा हुआ। सेठ के अपार्टमेंट छोड़ने के बाद हाउसकीपिंग स्टाफ सफाई करने गया तो वहां खून के धब्बे मिले। पुलिस को अभी तक हत्या का कोई मकसद नहीं मिला है। गोवा पुलिस के अलर्ट के आधार पर, उसे कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के ऐमंगला पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया था। कलंगुट से एक पुलिस टीम सूचना सेठ को हिरासत में लेने और उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लाने के लिए सोमवार देर रात कर्नाटक गई थी।
गोवा पुलिस व होटल कर्मियों की प्रतिक्रिया
कलंगुट थाना इंस्पेक्टर परेश नाइक ने बताया कि सेठ ने शनिवार को कैंडोलिम के होटल सोल बनयान ग्रांडे के रूम नंबर 404 में चेक इन करते समय बेंगलूरू का पता दिया था। वहीं, होटल कर्मियों ने पुलिस को बताया कि जब सूचना ने बेंगलूरू लौटने के लिए टैक्सी बुलाने के लिए कहा, तो उन्हें समझाया गया कि विमान से जाना ज्यादा सस्ता और सुविधाजनक रहेगा। पर उन्होंने सड़क से यात्रा करने पर जोर दिया। इस पर होटल ने एक स्थानीय टैक्सी की व्यवस्था की गई।
यह भी पढ़ें: