Goa AAP News: रोड रेज मामले में गोवा आप के अध्यक्ष पालेकर गिरफ्तार

0
195
Goa AAP News
आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर।

Aaj Samaj (आज समाज), Goa AAP News, गोवा: गोवा क्राइम ब्रांच ने रोज रेज के मामले में आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पालेकर ने आरोपों से इनकार किया है। पुलिस स्टेशन ले जाए जाते समय मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, मेरा मामले से कोई लेना-देना नहीं है और यह बिल्कुल गंदी राजनीति है। सुबह पणजी स्थित कार्यालय से पालेकर को पहले हिरासत में लिया गया था।

  • मर्सिडीज कार ने तीन लोगों को कुचल दिया था
  • गलत व्यक्ति को चालक के रूप में पेश किया

आम आदमी पार्टी के नेता पर सबूत मिटाने के आरोप

बता दें कि अगस्त के शुरू में मर्सिडीज कार ने पणजी से लगभग 15 किलोमीटर दूर पोंडा-पणजी नेशनल हाईवे पर बानास्टारिम गांव में तीन लोगों को कुचल दिया था।  पालेकर पर हादसे से संबंधित सबूत मिटाने के आरोप हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पालेकर पर यह भी आरोप है कि उन्होंने दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहे मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश में जांच अधिकारी के सामने गलत व्यक्ति को कार चालक के रूप में पेश कर तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया।

पहले व्यवसायी सावरदेकर को गिरफ्तार किया गया था

अधिकारी ने कहा, पालेकर को आईपीसी की धारा 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले व्यवसायी परेश सावरदेकर को 7 अगस्त को कथित तौर पर नशे की हालत में मर्सिडीज कार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि परेश सावरदेकर मर्सिडीज कार चला रहे थे, जिन्होंने पणजी के पास बानास्टारिम गांव में पांच वाहनों को टक्कर मार दी थी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.