आज समाज डिजिटल, बेंगलुरु (Go First Flight Takes Off Without Passengers): कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गो फर्स्ट की फ्लाइट 54 पैसेंजर्स को छोड़कर रवाना हो गई। यह सभी लोग बस से प्लेन की तरफ आ रहे थे। जब एयरलाइन को अपनी गलती का पता चला तो एयरपोर्ट पर छूटे यात्रियों को चार घंटे बाद दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया। इस मामले में डीजीसीए ने रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद एक्शन लिया जाएगा। घटना सोमवार सुबह करीब पौने छह बजे की है।
उड़ान संख्या जी8-116
यात्रियों को बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट जी8-116 में सवार होना था। विमान तक ले जाने के लिए यात्रियों को कुल चार बस भेजी गई थीं। पहली दो बस आगे निकल गईं। यात्री सुमित कुमार ने बताया, हम तीसरी बस में थे। पहली, दूसरी और चौथी बस फ्लाइट तक पहुंच गईं। सुमित ने कहा कि चौथी बस में उसके दोस्त भी बैठे थे। उनमें से एक ने मुझे फोन किया और बताया कि विमान उड़ान भरने वाला है।
घटना से बेखबर था स्टाफ
सुमित ने कहा, मैं यह सुनकर चिल्लाने लगा और ग्राउंड क्रू को बताने लगा कि विमान हमारे बिना जा रहा है। ग्राउंड स्टाफ को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने हमारे पास बोर्डिंग पास देखे, तो इस गड़बड़ी से एयरपोर्ट के अधिकारी हैरान रह गए। यात्री उनसे सवाल करने लगे। इसके बाद अधिकारियों ने यात्रियों को समझाने की कोशिश की और सभी को डिपार्चर एरिया से बाहर निकाला।
चार घंटे की देरी से दिल्ली पहुंचे यात्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गो फर्स्ट ग्राउंड के एक कर्मचारी ने कहा कि सभी 54 यात्रियों को फिर से सिक्योरिटी चेक करवाना पड़ा। इसके बाद उन्हें सोमवार सुबह 10 बजे की दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। सभी यात्री चार घंटे की देरी से दोपहर दो बजे के आसपास दिल्ली पहुंचे। उन्हें तब उनके बैग वापस दिए गए।
यह भी पढ़ें –Plane Door Opens Mid Flight: रूस में उड़ान के बीच खुला विमान का दरवाजा, अटकी लोगों की सांसें
यह भी पढ़ें –Terrorist Suspect Arrested From MP: मध्य प्रदेश के खंडवा से इस्लामिक स्टेट का आतंकी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें – Weather January 10th Update: उत्तर भारत में घने कोहरे व कंपकपाती ठंड का कहर