Go Fashion Share Listing गो फैशन आईपीओ की हुई शानदार लिस्टिंग, निवेशक हुए मालामाल

0
469
Go Fashion Share Listing

Go Fashion Share Listing

 आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली: 

महिलाओं के परिधान ब्रांड गो कलर्स की मूल कंपनी गो फैशन का आईपीओ 30 नवंबर यानी आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है, और लिस्टिंग होते ही निवेशक हुए मालामाल, कंपनी का शेयर 91 फीसदी प्रीमियम के साथ 1316 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ।

कंपनी ने ट्रेड के लिए शेयर का भाव 690 रुपए तय किया था। तो वहीं लिस्टिगं में एनएसई पर यह 1316 रुपए पर लिस्ट हुआ। इस लिस्टिंग पर गो फैशन के निवेशकों को प्रति शेयर 626 रुपये का फायदा हुआ है। शुरूआती कारोबार में यह 1341 रुपये तक पहुंचा। और अब यह शेयर 1200 के आसपास ट्रेड कर रहा है।

17 नवंबर को खुला था आईपीओ  (Go Fashion Share Listing)

बता दें कि कंपनी का आईपीओ 17 नवंबर को खुला था और 22 नवंबर को बंद हुआ था। आईपीओ का साइज 1,013.61 करोड़ रुपये रखा गया था। इसे 135.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 1,013.6 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 80,79,491 शेयरों की पेशकश पर 1,09,44,34,026 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं थीं।

आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व था और यह 100.73 गुना भरा। वहीं 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह हिस्सा ओवरआल 262 गुना भरा था. वहीं 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह हिस्सा 49.70 गुना भरा था।

120 नए ब्रांड स्टोर शुरू करने की तैयारी  (Go Fashion Share Listing)

आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों का समर्थन और 120 नए ब्रांड स्टोर शुरू करने के लिए किया जाएगा। बिक्री के लिए प्रस्ताव में पीकेएस परिवार ट्रस्ट और वीकेएस ट्रस्ट अपने 7.45 लाख शेयर, सिक्वोया कैपिटल इंडिया इन्वेस्टमेनी 74.98 लाख शेयरों की बिक्री की, जबकि इंडिया एडवांटेज फंड एस4आई 33.11 लाख और डायनमिक इंडिया फंड एस4आई 5.76 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा। कंपनी को योजना अगले 6-7 साल में देश में करीब 2000 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट खोलने की है।

Also Read : Pan Card Update पैन कार्ड की फोटो और सिग्नेचर घर बैठे ऐसे करें अपडेट जानिए स्टेप टु स्टेप

Connect With Us:-  Twitter Facebook