जानिए Gmail का गजब का सीक्रेट फीचर, जानिए फीचर के बारे में Gmail Secret Feature 2022

0
815
Gmail Secret Feature 2022
Gmail Secret Feature 2022

Gmail Secret Feature 2022

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :

Gmail Secret Feature 2022 : जीमेल का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं, लेकिन उसमे छिपे इस फीचर के बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। तो आइये आज हम आपको जीमेल के एक खास फीचर सीक्रेट मेल के बारे में बताते हैं। जिसका काम आपकी गुप्त जानकारी को सुरक्षित रखना है, ताकि यह गलत हाथों में न जाए।

इस फीचर के जरिए यदि आप मेल भेजते है तो उससे सिर्फ वहीं व्यक्ति पढ़ सकता है, जिसे आपने भेजा है। इतना ही नहीं, मेल का न तो कॉपी किया जा सकता है और ना ही फॉरवर्ड। और यह भी बता दे कि आप चाहें तो इसे कभी भी गायब कर सकते हैं। आइए जानते हैं जीमेल के इस फीचर के बारे में सब कुछ।

READ ALSO : क्या आप किसी को बिना शो किए उसकी इंस्टाग्राम स्टोरी देखना चाहते है, तो ये ट्रिक आपके काम आ सकती है Secretly View Instagram Story

अपने फ़ोन से कैसे भेजें सीक्रेट ईमेल

  • अपने एंड्रॉइड या iOS फोन में जीमेल ऐप खोलें।
  • अब Compose विकल्प पर टैप करें।
  • सबसे ऊपर दाईं ओर, More पर जाएं। यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे।
  • लिस्ट में से Confidential mode पर टैप करें और इसे ऑन कर लें।
  • अब अपने ईमेल की एक्सपायरी डेट चुनें। जैसे- 1 दिन, 1 हफ्ता, 1 साल।
  • यह भी चुनें की ईमेल के लिए पासकोड होना चाहिए या नहीं। अगर आप SMS पासकोड का विकल्प रखेंगे तब रिसीवर को एक पासकोड डालकर यह मेल खोलना होगा। ध्यान रहे कि पासकोड के लिए जो फोन नंबर आप दर्ज करेंगे वह रिसीवर का ही हो।
  • इसके बाद अपना ईमेल भेज दें।

अपनी मर्जी गायब कर सकते है ईमेल

आप चाहें तो सेट की गई एक्सपायरी डेट से पहले भी ईमेल को देखने पर रोक लगा सकते हैं। इसके लिए:

  • अपने कंप्यूटर, या स्मार्टफोन पर जीमेल खोलना होगा।
  • अब Sent Email के फोल्डर को खोलें।
  • confidential email को ओपन करें।
  • अब Remove access पर क्लिक करें।

Gmail Secret Feature 2022

READ ALSO : एक्सीडेंट और चलान दोनों से बचाएं गूगल मैप्स, जाने कैसे Google Maps New Features 2022

READ ALSO : गूगल मैप्स से भी कमाए जा सकते है पैसे, क्या जानते है कैसे Earning With Google Map

READ ALSO : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए व्हाट्सएप लाया है न्यू फीचर WhatsApp New Feature 2022

Connect With Us : Twitter Facebook