Aaj Samaj (आज समाज), GM Kuldeep Jangra ,पानीपत : हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा एनसी मेडिकल कॉलेज के सामने बसों के ठहराव की मांग को मंजूर करने के उपरांत वीरवार को विभाग के जीएम कुलदीप जांगड़ा एनसी मेडिकल कॉलेज इसराना पहुँचे व गेट के पास बस क्यू शेल्टर का निर्माण के लिए स्थान का निरीक्षण कर बस क्यू शेल्टर का निर्माण शुरू कराया। इस मौके पर कॉलेज के बाहर गेट के पास हाईवे पर बस की इंतजार में खड़े यात्रियों को बस रुकवा कर बस में बैठाया। इस मौके पर जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन की तरफ से मिली मांग को पूरी कर बस क्यू शेल्टर का निर्माण शुरू किया है। सभी बसों के ठहराव के निर्देश दिए गए है। इसके लिए परिवहन विभाग के एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। इससे कॉलेज के करीब तीन हजार छात्रों व मेडिकल में इलाज के लिए आने वाले लोगों को फायदा पहुँचेगा। इस मौके पर कॉलेज से प्रिंसिपल मेजर जनरल डॉ मनवीर सिंह तेवतिया व सुरक्षा अधिकारी मेजर रामकुमार, दलबीर ढिल्लों मौजूद रहे।