महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर जीएम ने किया नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन

0
432

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नगर के बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने अपने नीजि कोष से एक पार्क बनवाया है । नवनिर्मित पार्क का शुक्रवार को रोडवेज के जीएम नवीन शर्मा द्वारा उद्घाटन किया गया । इस मौके पर जीएम नवीन शर्मा ने पौधारोपण भी किया। जीएम नवीन शर्मा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि सावन मास को देखते हुए वर्षा ऋतु में पेड़-पौधे लगाने का बहुत महत्व है। वृक्षों से जहां हमें शुद्ध वायु, छाया, लकड़ी, वनस्पति, फल-फूल आदि मिलते हैं वहीं वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध बनाकर प्रकृति का संतुलन बनाते हैं, हरी भरी प्रकीर्ति वर्षा लाने में भी सहायक है । उन्होंने उपस्थित लोगों को वन महोत्सव, मानसून सत्र एवं पेड़-पौधों के बारे में अवगत करवाया और आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस मौसम में हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिएं । इस दौरान अड्डा इंचार्ज वेदप्रकाश ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों ने अपने नीजि कोष से एक लाख रुपए से अधिक राशि एकत्रित करके इस पार्क को तैयार करवाया है। इस पार्क से जहां बस स्टैंड की सुंदरता बढ़ेगी वहीं यात्री भी आराम से छायां में बैठकर बस का इंतजार कर सकेंगे। इस पार्क में अनेक प्रकार के फलदार व छायांदार करीब 250 पौधे व घास लगाई गई है। यह सभी रोडवेज के कर्मचारियों की मेहनत से सफल हो पाया है। बस स्टैंड की जिस जगह पर यह पार्क विकसित किया गया है वहां पर पहले गंदगी का माहौल बना हुआ था। जिससे वातावरण हमेशा बदबूदार बना रहता था। इस मौके पर डीआई ओमप्रकाश यादव, प्रमोद कुमार, संदीप, समाजसेवी रामनिवास पाटोदा, मुकेश, हवासिंह, राजेंद्र, विक्रम, बलराम, रेवाड़ी डिपो के अमित सीगड़ा, राजेश, बबलू, रामबीर सहित रोडवेज कर्मचारी व अनेकों यात्री उपस्थित रहे।