Ambala News : अगर आपको हैप्पी कार्ड प्राप्त करने में कोई समस्या आ रही है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें: जीएम अश्विनी डोगरा

0
189
Ambala News : अगर आपको हैप्पी कार्ड प्राप्त करने में कोई समस्या आ रही है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें: जीएम अश्विनी डोगरा
Ambala News : अगर आपको हैप्पी कार्ड प्राप्त करने में कोई समस्या आ रही है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें: जीएम अश्विनी डोगरा

Ambala News | अंबाला। हरियाणा राज्य परिवहन अंबाला के महाप्रबन्धक अश्वनी कुमार डोगरा ने बताया कि जिन लोगों के हैप्पी कार्ड बनवाने के लिये आवेदन किया हुआ है। वह अपना हैप्पी कार्ड जल्द से जल्द प्राप्त कर लें। यदि कोई लाभार्थी अपना कार्ड लेने में आने के लिये असमर्थ है तो वह निम्नलिखित नम्बरों पर अपना हैप्पी कार्ड सम्बन्धी मैसेज व्हाटसऐप या मैसेज फॉरवर्ड करके कार्ड एक्टिवेट करवाकर सम्बन्धित के पास से अपना कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि हैप्पी कार्ड वितरण केन्द्र अम्बाला शहर में विपुल नांदल 9896602849, संजय कुमार मोबाइल नम्बर 9416794786, रविन्द्र कुमार मोबाइल नम्बर 9466728890, संदीप आहूजा मोबाइल नम्बर 7015171216, अमित खुराना मोबाइल नम्बर 7206013764 तथा सुरेन्द्र जांगड़ा मोबाइल नम्बर 8684858697 से सम्पर्क कर सकते हैं।

हरियाणा राज्य परिवहन अंबाला के महाप्रबन्धक अश्वनी कुमार डोगरा

उन्होंने बताया कि हैप्पी कार्ड वितरण केन्द्र अम्बाला कैंट में अजित कुमार मोबाइल नम्बर 9896928884, अमित कुमार मोबाइल नम्बर 7206455667 व इन्द्रजीत सिंह मोबाइल नम्बर 9467757477 से सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार हैप्पी कार्ड वितरण केन्द बराड़ा में महेन्द्र शर्मा मोबाइल नम्बर 9354406836, कुलविन्द्र सिंह मोबाइल नम्बर 8901450968, रविन्द्र कुमार मोबाइल नम्बर 8930481251 व बलविन्द्र कुमार मोबाइल नम्बर 9068000021 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि हैप्पी कार्ड वितरण केन्द्र साहा में नरेश कुमार मोबाइल नम्बर 9416279523, कर्मबीर मोबाइल नम्बर 9729102395 व हरविन्द्र सिंह मोबाइल नम्बर 8059824331 से सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : नगर निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी