Aaj Samaj (आज समाज),Glowing Skin, अंबाला :
किसी भी चीज से बने उबटन को तीन तरह से इस्तेमाल किया जाता है। पानी, दही और दूध बस स्किन टोन के हिसाब से इस्तेमाल करें। ड्राई स्किन वाले उबटन में दूध मिलाकर लागा सकते हैं। जिन लोगों की ऑयली स्किन है वो दही के साथ उबटन का इस्तेमाल करें। पानी या गुलाब जल के साथ उबटन किसी भी तरह की स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं।
मसूर की दाल का उबटन
एक कप मसूर दाल को पीसकर पाउडर बनाकर रख लें। उसमें 2 बड़े चम्मच ऑर्गेनिक हल्दी पाउडर और चंदन पाउडर मिलाएं। इसे कांच के जार में रखे लें। लगाने से पहले उबटन पाउडर में ताजा नींबू के रस की कुछ बूंदें, थोड़ा शहद और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और कुछ देर तक हल्के हाथ से सकर्ल में मसाज करें। 20-30 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो या तीन बार लगा सकते हैं।
इमली और हल्दी
इमली और हल्दी से बना फेस पैक चेहरे में नेचुरल ग्लो लाता है। यह स्किन में निखार लाने के साथ उसे मुलायम भी बनाता है। इमली और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए इमली को गर्म पानी में पका लें। ठंडा करके उसका गूदा अलग कर लें। इमली के गूदे में 1 चम्मच हल्दी और गुलाब जल मिला लें। अब दोनों को अच्छे से मिलाएं और इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट रखने के बाद अपने चेहरे को धो लें। इस हफ्ते में 2 बार दोहराएं ।
इमली और मुल्तानी मिट्टी
चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए इमली के गूदे के साथ 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच शहद डालें। अब आप इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद आप हल्के हाथों से मसाज करके अपने चेहरे को धो लें। यह ट्रेनिंग व डार्क सर्कल्स को दूर करने में मददगार है।
Connect With Us: Twitter Facebook