Global Investors Summit organized in Dharamshala, not fiction but truth – PM Modi: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन धर्मशाला में, कल्पना नहीं सच्चाई-पीएम मोदी

0
324

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन को पीएम मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट धर्मशाला में, ये सुनने में ही थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन ये कल्पना नहीं है, ये सच्चाई है। पीएम मोदी ने इस समिट के धर्मशाला में आयोजित होने पर सबको बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने यह समिट आयोजित कर देश और दुनिया को बता दिया है कि हम कमर कस कर तैयार हैं। देश और दुनिया को ये हिमाचल प्रदेश का एक स्टेटमेंट है कि हम भी अब कमर कस चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पहले इस प्रकार के ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट देश के कुछ ही राज्यों में हुआ करते थे। यहां अनेक ऐसे साथी मौजूद हैं जिन्होंने पहले की स्थितियां देखी हैं। लेकिन अब स्थितियां बदल रही हैं और इसकी एक गवाह यहां हिमाचल में हो रही ये समिट भी है।
उन्होंने कहा कि बेवजह के नियम कायदे, सरकार का बहुत ज्यादा दखल कहीं न कहीं उद्योगों के बढ़ने की रफ्तार को रोकता है। मुझे खुशी है कि इसी सोच के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार भी काम कर रही है। आज भारत में विकास की गाड़ी नई सोच, नई अप्रोच के साथ 4 व्हील्स पर चल रही है। भारत अगर आज मजबूती से खड़ा है, तो इसलिए, क्योंकि हमने अपनी अर्थव्यवस्था के फंडामेंटल्स को कमजोर नहीं पड़ने दिया है।