आज समाज डिजिटल, Global Investors Meet 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक में वैश्विक निवेशक सम्मेलन इनवेस्ट कर्नाटक-2022 का उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए कार्यक्रम में पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक ओर पूरे विश्व में संकट चल रहे हैं, वहीं इस बीच पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है।
पीएम ने निवेशकों से कहा कि दुनिया आश्वस्त है कि भारत की अर्थव्यवस्था फंडामेंटल है। हमने देश में रेड कारपेट का माहौल बनाया है। भारत में यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध और हाल ही में आई कोरोना महामारी से बनी स्थितियों का विपरीत प्रभाव पड़ा है।
टेलेंट और टेक्नोलॉजी में कर्नाटक सबसे आगे
पीएम मोदी ने इन्वेस्ट कर्नाटक 2022 समिट में कर्नाटक की खूबसूरत जगहों के बारे में भी बात की। मोदी ने कहा कि जब भी टेलेंट और टेक्नोलॉजी की बात आती है, तो दिमाग में जो नाम सबसे पहले आता है, वो है ब्रांड बेंगलुरु… और ये नाम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में स्थापित हो चुका है।
निवेशकों को लालफीताशाही से मुक्त किया
मोदी ने कहा कि हमने अपने निवेशकों को लालफीताशाही से मुक्त किया है और उन्हें बहुत अवसर दिए हैं। हमने निवेशकों को विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित किया है जैसे पहले रक्षा, ड्रोन, अंतरिक्ष आदि पहले यहां निजी निवेश के लिए दरवाजे बंद थे।
अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हम
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ में वैश्विक संकट का समय है, दुनिया भर के अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ भारत को एक उज्ज्वल स्थान के रूप में वर्णित कर रहे हैं। हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपने बुनियादी सिद्धांतों पर काम लगातार कर रहे हैं।
हम निवेशकों को रेट टेप के जाल में उलझाने के बजाय रेड कार्पेट का माहौल बनाया है। हमने नए-नए उलझाऊ कानून बनाने के बजाय उन्हें युक्तिसंगत बनाया है। हमारा मकसद उत्पादकता को बढ़ाना भी है और ह्यमन केपिटल को मजबूत करना भी है। भारत के युवा बीते वर्षों में अपने यहां 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न बना चुके हैं। भारत में 8 साल में 80, 000 से ज्यादा स्टार्टअप्स बने हैं।
ये भी पढ़ें : आम लोगों को राहत नहीं, कमर्शियल सिलेंडर 115 रुपए सस्ता
ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी
ये भी पढ़ें : Morbi Bridge Collapse : 143 साल पुराना मोरबी पुल, 143 से ज्यादा मौतें, कितनी लापरवाहियां, कितने गुनाहगार, आगे क्या होगा