Global epidemic corona patients number 70 thousand, 3604 new cases in last 24 hours: वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजोंकी संख्या 70 हजार, पिछले 24 घंटों में 3604 नए मामले

0
233

नई दिल्ली। देशभर मेंवैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में है। लगातार देश में इसके संक्रमण में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। इस बीमारी के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 3604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों के साथ अब देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 70,756 हो गई है, इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 46,008 सक्रिय हैं, 22,455 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2293 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 47 और बिहार में 12 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अन ुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7639 हो गई है इसमें सोमवार के 406 मामले शामिल हैं। सोमवार को 383 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 मौतें हुई हैं। अब तक कुल 2512 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक कोरोना से 86 लोग की मौत हो चुकी है। जैन के अनुसार मरीजों की संख्या डबल हाने की समय सीमा 11 दिन है । यदि डब्लिंग रेट 18, 20 या 25 तक पहुंचती है, तो हमारे लिए अधिक सुविधाजनक होंगे।