Glaucoma Freedom Week to Be Celebrated नेत्रहीनता का मुख्य कारण ग्लूकोमा : दविन्द्र ढांडा

0
338
Glaucoma Freedom Week to Be Celebrated

Glaucoma Freedom Week to Be Celebrated नेत्रहीनता का मुख्य कारण ग्लूकोमा : दविन्द्र ढांडा

  • जिले के सभी अस्पतालों में मनाया जाएगा ग्लूकोमा मुक्ति सप्ताह
  • 40 साल की आयु पूरी कर चुके सभी लोगों को साल में एक बार अपनी आँखों का प्रैशर टैस्ट करवाने के लिए किया गया जागरूक
  • स्कूलों कालेजों में भी नेत्र जांच की ड्राइव चलाई जाएगी

जगदीश, नवांशहर : 

Glaucoma Freedom Week to Be Celebrated : जिला शहीद भगत सिंह नगर के सिब्बल सजा डा दविन्द्र ढांडा ने कहा कि देश में ग्लूकोमा नेत्रहीनता का मुख्य कारण बनता जा रहा है, इसीलिए ग्लूकोमा रोग की जांच के लिए जिले भर के सभी सरकारी अस्पतालों में नेत्र जांच कैंप लगेंगे। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का समय रहते पता चलने पर इलाज संभव है तथा लोग काला मोतिया से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी संस्थानों के माध्यम से ग्लूकोमा रोग से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। (Glaucoma Freedom Week to Be Celebrated) सेमिनार करवाए जाएंगे स्कूलों कालेजों में प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसके अलावा सामाजिक संस्थानों के माध्यम से स्लम एरिया के लोगों के नेत्रों की जांच की जाएगी तथा मजदूरी का काम करने वाले लोगों को भी इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा जिससे नेतर सुरक्षित रह सके।

आंखों की इस तरह की समस्या है तो नेत्र जांच डाक्टर से मिले

सिविल सर्जन नवांशहर डा दविन्द्र ढांडा ने कहा कि अगर किसी के सर में हल्का हल्का दर्द रहता है चश्मे का नंबर बार बार बदलना पड़ रहा है आंखों में दर्द है आस पास प्रकाश का चमकदार व रंगदार परिदृश्य नजर आ रहा है तथा दृष्टि की कम सीमा बन रही है तो (Glaucoma Freedom Week to Be Celebrated) वह अपना काला मोतिया की जांच जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि इसीलिए बंगा के कम्युनिटी हैल्थ सैंटर सिटी ,सड़ोआ ,हैल्थ सैंटर मुकंदपुर, हैल्थ सैंटर नवांशहर जिला अस्पताल तथा बलाचौर में नेत्र जांच कैंप लगेंगे तथा मरीजों को दवाई भी फ्री दी जाएगी।

Also Read: पशुपालक पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उठाये लाभ :- उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार

Connect With Us: Twitter Facebook