इशिका ठाकुर, करनाल,4 मार्च, :
नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त अपराधियों की कारवाई जाती है सम्पति अटैच।
नशीले पदार्थो की तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए मामले की तह तक जाना जरुरी है इसके लिए जिला पुलिस लगातार काम कर रही है । जिला पुलिस द्वारा ना सिर्फ नशीला पदार्थ रखने के और खाने वाले को गिरफ्तार किया जाता है बल्क़ि नशीला पदार्थ सप्लाई करने वाले नशा तस्करों को भी सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है । पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि पुलिस द्वारा किसी भी तरह के नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की दें सूचना पुलिस को
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी आरोपी से यदि व्यवसायिक मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद होता है तो उसकी सम्पति अटैच को करवाने के लिए कैम्पिटेंट अथोर्रिटी व प्रशासनिक, एनडीपीएस एक्ट नई दिल्ली को लिखा जाता है । जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त आरोपियों की करीब 14 करोड रुपये की संपत्ति को अटैच करवाया जा चूका है। भविष्य में भी नशे के कारोबारियों की तलाश करके इस तरह की कारवाई आगे भी जारी रहेगी । आमजन से अपील है कि आप अपने आस-पास नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपियों के बारे में सूचना पुलिस को दें ताकि नशे को जड से खत्म किया जा सके ।
यह भी पढ़ें :देश का भविष्य राहुल गांधी के हाथों में सुरक्षित : सुरेश गुप्ता
यह भी पढ़ें : सरदार तरलोचन सिंह की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अनोखे ढंग से प्रदर्शन
यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण