Bhai Dooj: भैया दूज पर बहन को दें खास गिफ्ट

0
1914
भैया दूज पर बहन को दें खास गिफ्ट
Bhai Dooj: भैया दूज पर बहन को दें खास गिफ्ट

कल मनाया जाएगा भैया दूज का त्योहार
(आज समाज) अंबाला: कल पूरे भारत वर्ष में भैया दूज का त्योहार मनाया जाएगा। भाई-बहन के अटूट रिश्ते के प्रतीक इस त्योहार के दिन बहनें भाई को तिलक करके उसकी लंबी आयु व सुख-समृद्धि की कामना करती है। भाई भी इस दिन बहन को उसकी रक्षा करने का वचन देते है। इसके अलावा भाई अपनी बहन को बहुत अच्छे-अच्छे गिफ्ट भी देते है। इस लेख के जरिए हम आपको यहीं बता रहे है कि आप अपनी बहन को कौन-कौन से गिफ्ट देकर इस त्योहार को खास बना सकते है।

स्किनकेयर उत्पाद

भाई दूज पर आप अपनी बहन को स्किनकेयर आइटम उपहार में दे सकते हैं। आप अपनी बहन को मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन, फेस पैक या अन्य स्किनकेयर उत्पाद उपहार में दे सकते हैं। यह बजट में उपलब्ध होंगे और बहन के लिए उपयोगी होंगे।

कस्टमाइज्ड ज्वेलरी

कस्टमाइज्ड ज्वेलरी अपकी बहन के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है, जो आपकी बहन का काफी पसंद भी आएगा। इसके लिए आप पेंडेंट या ब्रेसलेट अपने अनुसार बनाकर उस पर उसका नाम, इनीशियल या कोई खास तारीख लिखवा सकते हैं। बर्थस्टोन ज्वेलरी एक और खूबसूरत अप्सन हो सकता है।

पर्स

भाई दूज पर आप अपनी बहन को हैंडबैग, पर्स या क्लच उपहार में दे सकते हैं। यह बहन के लिए एक जरूरी वस्तु है। वह आपके द्वारा दिए गए पर्स का इस्तेमाल कॉलेज, आॅफिस, बाजार आदि कहीं भी कर सकेगी।

गिफ्ट हैंपर

आपकी बहन को कस्टमाइज्ड गिफ्ट हैंपर भी काफी पसंद आ सकता है। जब आप उसे उसकी पसंदीदा चीजों से भरी हुई टोकरी उसे सरप्राइज करेंगे, तो इस गिफ्ट को देख कर जरूर खुश होगी। इस हैंपर में आप बढ़िया चॉकलेट, स्किन केयर प्रोडक्ट, सेंटेड केंडल, हाथों से लिखे हुए मैसेज शामिल कर सकते हैं।

स्टाइलिश आइटम

स्टाइलिश आइटम आप अपनी बहन को गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं, जो उन्हें काफी पसंद अ सकता है। यह तोहफा देकर आप इसमें स्टाइल सेंस से उसे प्रभावित कर सकते हैं। उसे एक स्टाइलिश स्कार्फ, एक ठाठ हैंडबैग या एक ज्वेलरी दे सकते हैं, जो उसके पहनावे के साथ अच्छा लगे। ऐसे गिफ्ट देकर आप अपनी बहन को अपनी फिलिंस जाहिर करते हैं, इसलिए इस त्योहार के मौके पर बेस्ट गिफ्ट ही चुने।

बुक्स

अगर आपकी बहन को बुक्स पढ़ना पसंद है, तो आप उसे किताब या खूबसूरती से डिजाइन की गई डायरी गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए आप एक प्रेरणादायक सेल्फ-हेल्प किताब चुनें जो उसके टेस्ट के अनुसार हो। यह अपकी बहन को जरूर पसंद आएगा। एक अच्छी डायरी उसे अपने विचारों को लिखने के लिए प्रेरित कर सकता है।

मेकअप प्रोडक्ट

ज्यादातर लड़कियों को मेकअप उत्पाद पसंद होते हैं। आप उन्हें बजट मेकअप आइटम उपहार में दे सकते हैं। नेल पेंट, लिप ग्लॉस, लिपस्टिक काजल आदि जैसे मेकअप आइटम आपकी बहन के काम आएंगे।

यह भी पढ़ें : भैया दूज कल, जानें तिलक करने का शुभ मुहूर्त