अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत कनाडा के टोरंटो में गीता यज्ञ का आयोजन

0
392
Gita Yagya organized in Toronto as part of International Gita Festival

इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:

  • टोरंटो में निकली शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया

टोरंटो में शोभायात्रा भी निकाली 

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आखिरी दिन कनाडा के टोरंटो में गीता यज्ञ का आयोजन किया गया जिसके पश्चात शहर में एक शोभायात्रा भी निकाली गई। यज्ञ और शोभायात्रा में कनाडा में रह रहे हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान स्वामी ज्ञानानंद महाराज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल, केडीबी के सचिव मदन मोहन छाबड़ा, केबीडी के सीईओ चंद्रकांत कटारिया, केडीबी सदस्य उपेंद्र सिंघल सहित हजारों श्रद्धालु यज्ञ और शोभायात्रा में शामिल हुए।

गीता महोत्सव का आयोजन

गौरतलब है कि गीता के ज्ञान को पूरी दुनिया में फैलाने के उद्देश्य से हर वर्ष भारत से बाहर विदेशों में भी गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले मॉरिशस और इंग्लैंड में भी गीता महोत्सव आयोजित किए जा चुके है। इस वर्ष गीता महोत्सव का आयोजन कनाडा के विभिन्न शहरों में किया गया जिसमें वहां के मंत्री, सांसद, राजदूत, मेयर सहित वरिष्ठ नेताओं एवं अधिकारियों ने भी समारोहों में शिरकत की।

ये भी पढ़ें : राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट

ये भी पढ़ें : ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, जानिए अब तक की कुल कमाई

Connect With Us: Twitter Facebook