Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: पेरिस ओलिंपिक में शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हरियाणा की शूटर मनु भाकर ने अपनी कामयाबी के पीछे श्रीमद्भागवत गीता को बताया है। मनु भाकर ने रविवार को 10 मीटर शूटिंग में मेडल जीता। ऐसा करने वाली वह देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। यही नहीं, पेरिस ओलिंपिक में पहला मेडल भी उन्होंने ही दिलाया। मेडल जीतने के बाद मनु भाकर ने कहा कि मैं गीता बहुत पढ़ती हूं। उस वक्त मेरे दिमाग में सिर्फ यही चल रहा था कि सिर्फ वह करो, जो तुम्हें करना है। अपना सर्वश्रेष्ठ करो और बाकी सब कुछ छोड़ दो। आप डेस्टिनी को कंट्रोल नहीं कर सकते कि इसका क्या परिणाम होगा। मनु ने आगे कहा कि गीता में भी कृष्ण ने अर्जुन को कहा कि अपने लक्ष्य पर ध्यान दो न कि इस कर्म के परिणाम पर। उस वक्त मेरे दिमाग में यही चल रहा था, कि सिर्फ अपना काम करो, बाकी सब छोड़ दो। मनु भाकर ने कहा कि वह रोजाना गीता के श्लोक पढ़ती हैं। गीता से ही उनको आगे बढ़ने और कर्म करने की प्रेरणा मिलती है। मनु ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की। हालांकि यह ब्रॉन्ज मेडल है। मगर मैं इससे खुश हूं। टोक्यो ओलिंपिक के बाद यह मेरे लिए बड़ी लड़ाई थी तो मैंने पूरी ऊर्जा के साथ इस खेल को खेला।
12 साल बाद शूटिंग में मेडल दिलाया
मनु भाकर हरियाणा में झज्जर की रहने वाली हैं। 12 साल बाद मनु भाकर ने भारत को शूटिंग में पदक दिलाया है। भारत ने एथेंस 2004 से लंदन 2012 ओलिंपिक में लगातार 3 मेडल जीते। हालांकि इसके अगले 2 ओलिंपिक में शूटिंग में भारत को कुछ नहीं मिला। 2004 के एथेंस ओलिंपिक में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पुरुषों के डबल ट्रैप में सिल्वर मेडल जीता था। 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड जीता था। लंदन ओलिंपिक में गगन नारंग ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर और विजय कुमार ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता था।