नई दिल्ली। एक फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। उसके ठीक एक दिन पहले शेयर बाजार में गिरावट दर्ज हुई। शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 190.33 अंक टूटकर 40,723.49 और निफ्टी 73.70 अंक के नुकसान के साथ 11,962.10 के स्तर पर बंद हुआ। आज आर्थिक सर्वेक्षण से पहले शुरूआती कारोबार शेयर बाजार में तेजी नजर आई लेकिन कारोबार के दौरन यह लाल निशान पर आ गया। सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण जारी करने से पहले सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में अच्छी तेजी देखी गयी। हालांकि, यह तेजी ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रह सकी और सूचकांक करीब 50 अंक बढ़कर चल रहा है। सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 48.03 अंक यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 40,961.85 अंक पर पहुंच गया। एक समय सेंसेक्स 168.91 अंक यानी 0.41 प्रतिशत बढ़कर 41,082.73 अंक पर पहुंच गया था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरूआती दौर में मामूली 3.20 अंक यानी 0.03 प्रतिशत गिरकर 12,032.60 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत की तेजी कोटक महिंद्रा बैंक में आई। बजाज आॅटो, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल, डीमार्ट भी लाभ में रहे। इसके विपरीत पावरग्रिड, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और टीसीएस के शेयरों में गिरावट रही।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.