Girls stay away from Rahul Gandhi because he is not married – Ex-MP Joyce: राहुल गांधी से बचकर रहें लड़कियां क्योंकि वह शादीशुदा नहींहैं-पूर्व सांसद जॉयस

0
278

कुछ राज्यों मेंचुनाव होने वाले हैं। पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान शुरु भी हो चुका है। वहीं केरल में भी चुनाव होने हैं। चुनावी माहौल मेंपार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करती हैंइस बीच केरल के पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज नेकांग्रेस के पूर्वअध्यक्ष राहुल गांधी के बारे मेंकहा कि वह सिर्फ लड़कियों के कॉलेज ही जाते हैं। इससे इतर उन्होंने यहां तक कह डाला कि लड़कियों को राहुल गांधी से बचकर रहना चाहिए क्योंकि उनकी शादी नहीं हुई है। केरल मेंविधानसभा चुनावों के संदर्भ मेंजॉयस केरल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीपीआई (एम) नेता एमएम मणि के समर्थन मेंरैली को संबोधित कर रहे थे। हालांकि जॉयस द्वारा दिए गए बयान को कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत करने की तैयारी कर ली है। जॉयस ने कहा था, ‘राहुल का चुनावी कैंपेन यह है कि वह लड़कियों के कॉलेज में जाएंगे। वहां जाकर वह लड़कियों को झुकना सिखाएंगे। मेरे प्यारे बच्चों उनके आगे झुको मता और सिर्फ सीधे खड़े रहो…वह शादीशुदा नहीं हैं। जॉर्ज केरल के इडुक्की से निर्दलीय सांसद रह चुके हैं। केरल के मंत्री एमएम मणि भी उस वक्त मंच पर ही थे जब जॉयस ने यह बयान दिया। उन्हें भी कैमरा पर जॉयस के बयान के बाद हंसते हुए देखा गया।