नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिला छात्रावासों में स्वच्छता प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के महिला छात्रावासों की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का ये रहा परिणाम
महिला छात्रावासों में कक्षों की स्वच्छता पर केंद्रित इस प्रतियोगिता के लिए बने निर्णायक मंडल में प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, प्रो. कल्पना चौहान और डॉ. सुमन शामिल रहे। विश्वविद्यालय में इन छात्रावासों की प्रोवोस्ट डॉ. पायल चंदेल ने निर्णायक मंडल के सदस्यों को इन छात्रवासों का दौरा कराया। इस प्रतियोगिता में 1260 छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जानकी अम्मल छात्रावास में कक्ष संख्या 238, अबुल कलाम छात्रावास में कक्ष संख्या 15 तथा असीमा चौटर्जी छात्रावास कक्ष संख्या 119 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में सभी प्रतिभागी छात्राओं एवं विजेताओं को इस स्वच्छता प्रतियोगिता में शामिल होने और सक्रिय योगदान के लिए बधाई दी।
यह भी पढ़ें महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष
यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ