नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
- छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर दिया प्रतिभा का परिचय
राजकीय महिला कॉलेज महेंद्रगढ़ में महिला प्रकोष्ठ के तत्वधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को मेहंदी, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, बैस्ट आउट ऑफ बेस्ट, कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । दूसरे दिन भी छात्राओं ने काफी संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचार्य संजय जोशी ने विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे इन भिन्न विद्याओं में निपुणता हासिल कर अपनी रचनात्मक कुशलता के जरिए भविष्य में आर्थिक रूप से स्वावलम्बी हो सकती है। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी कविता रानी ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहां की सभी छात्राओं ने बहुत सुंदर कलाकृतियां बनाते हुए अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन कर प्रतिभा का परिचय दिया। भविष्य में भी वे इन सभी गतिविधियों में अपनी सहभागिता को बरकरार रखें। जो छात्राएं इनाम नहीं जीत पाई वे हताश न हो तथा भविष्य सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी मेहनत को जारी रखें। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुप्रिया, द्वितीय स्थान मिताली कपूर, तृतीय स्थान आर्ची ने।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितु, द्वितीय स्थान राधिका, तृतीय स्थान नेहा ने। क्ले मॉडलिंग में प्रथम स्थान पारुल, द्वितीय स्थान अंशु, तृतीय स्थान विमला ने। बैस्ट आउट ऑफ बेस्ट में प्रथम स्थान निशा, द्वितीय स्थान भावना, तृतीय स्थान निशा ने प्राप्त किया। कविता पाठ में प्रथम स्थान मनीषा, द्वितीय स्थान रक्षा, तृतीय स्थान प्रिया ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजू, द्वितीय स्थान रोहिणी, तृतीय स्थान मोनिका ने प्राप्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी कविता रानी के मार्गदर्शन में तथा महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों डॉक्टर ज्योति शर्मा, डॉ. सुमन, डॉक्टर रविंद्र, डॉक्टर शर्मिला, रितु कौशिक की देखरेख में हुआ। निर्णायक मंडल की भूमिका महेंद्र सिंह, डॉ. महेश, डॉ. सुनीता, डॉक्टर शुभ राम ने निभाई। इस अवसर पर डॉक्टर तीर्थराज, डॉक्टर किरण, डॉ. विजेंद्र सहित स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।
ये भी पढ़ें : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पथरवा में चलाया सफाई अभियान