स्वच्छता अभियान चलाकर महिला कॉलेज की छात्राओं ने दिया साफ-सफाई रखने का संदेश

0
324
Girls of women's college gave message of cleanliness by running cleanliness drive
Girls of women's college gave message of cleanliness by running cleanliness drive

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
राजकीय महिला कॉलेज महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाई प्रथम एवं द्वितीय द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्राचार्य संजय जोशी की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में दोनों इकाइयों से लगभग 200 स्वयं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान छात्राओं ने कॉलेज के साथ-साथ लघु सचिवालय मार्ग व आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को अपने घरों के साथ-साथ आसपास भी साफ-सफाई रखने का संदेश दिया।

योग को नियमित रूप से अपने जीवन में लागू करने के लिए किया प्रेरित

इस दौरान स्वयं सेविकाओं को योग के महत्व से अवगत करवाते हुए योग को नियमित रूप से अपने जीवन में लागू करने के लिए प्रेरित किया गया। कॉलेज प्राचार्य संजय जोशी ने स्वयं सेविकाओं का किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सामाजिक दायित्व के प्रति स्वयं सेवकों का ध्यान आकर्षित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के इंचार्ज डॉ. किरण एवं नवीन कुमार ने भी स्वयं सेविकाओं को शिविर के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए भी प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें – मंगलवार के अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़

यह भी पढ़ें – आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ चेतावनी मार्च निकालकर सीएम आवास के बाहर किया प्रर्दशन

यह भी पढ़ें : गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

Connect With Us: Twitter Facebook