मनोज वर्मा, कैथल:
आर के एस डी महाविद्यालय के सायंकालीन सत्र की एम कॉम की छात्राओं ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में नियुक्ति के लिए पात्रता प्राप्त कर ली है। इनमें से तन्वी मदान ने यू जी सी नेट के साथ-साथ जे आर एफ की पात्रता हासिल कर पी. एच डी शोध छात्रवृत्ति के लिए भी पात्रता प्राप्त कर ली है। वैशाली एवं पूर्णिमा गोयल ने यूजीसी नेट की परीक्षा को पास कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
अध्यापकों ने छात्राओं की सफलता पर बधाई दी
इन तीनों छात्राओं ने अपनी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय एवं सभी प्राध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में शोध कर सहायक प्रोफेसर बन कर विद्यार्थियों को पढ़ाने की बात कही। महाविद्यालय में पहुंचने पर प्रबंधक समिति एवं आर वी एस के प्रधान साकेत मंगल अधिवक्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल, सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता, सायंकालीन सत्र के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ मनोज बंसल एवं सभी अध्यापकों ने छात्राओं की इस सफलता पर बधाई दी एवं भविष्य में भी छात्राओं के मार्गदर्शन एवं यथासंभव सहायता के लिए आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रो अंकित गर्ग, प्रो निधि बिंदलिश, डॉ मीनू भूटानी, प्रो नीतिका गाबा, प्रो रंजू निरवानी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े: तुर्कियावास निवासी किसान का बेटा चुष्पेंद्र बना भारतीय भूवैज्ञानिक