छात्राओं ने पाया प्री-सुब्रतो स्टेट फुटबॉल कप में तीसरा स्थान

0
210
Girls Got 3rd Place In Football Cup
Girls Got 3rd Place In Football Cup

आज समाज डिजिटल, रोहतक:
कुरुक्षेत्र में आयोजित 61वें प्री सुब्रतो स्टेट फुटबॉल कप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणा (निडाना) की लड़कियों की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

टीम ने 5-4 के स्कोर से हराया

स्कूल प्राचार्य कुलदीप सांगवान ने बताया कि विद्यालय की लड़कियों की फुटबाल टीम कुरूक्षेत्र में आयोजित होने वाले प्री सुब्रतो स्टेट फुटबॉल कप में भाग लेने गयी थी। टीम ने तीसरे स्थान मुकाबले में जींद की टीम को 5-4 के स्कोर से हराया। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र मलिक ने डीपीई रमेश कुमार, कोच परमजीत कौर और अन्नू कोच व समस्त टीम को बधाई दी।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

  • TAGS
  • No tags found for this post.