लोकनृत्य व अभिनय मंचन में छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

0
259
Girls did excellent performance in folk dance and acting

नीरज कौशिक महेंद्रगढ़:

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरूग्राम के निर्देशानुसार व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ के तत्वावधान में शनिवार को डाइट परिसर में जिला स्तरीय लोकनृत्य व अभिनय मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता में जिले भर से समस्त खण्डों के 10 राजकीय विद्यालयों ने प्रतिभागिता दर्ज कराई तथा सम्पूर्ण मनोयोग से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

लोकनृत्य विधा में राजकीय माडल संस्कृति विद्यालय महेंद्रगढ़ ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं दूसरे स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल ने कब्जा किया। तीसरे स्थान पर राजकीय व. मा. विद्यालय दोगड़ा अहीर ने जगह बनाई। दूसरी ओर अभिनय मंचन में प्रथम स्थान राजकीय व.मा. विद्यालय महेंद्रगढ़ ने प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर चम्पा देवी राजकीय व.मा. विद्यालय अटेली रहा और तृतीय स्थान पर राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय धौलेड़ा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया

आपको बताते चलें कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी धर्मबीर बलड़ोदिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया तथा उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में आर के शर्मा रेवाड़ी ने अपनी गरिमामय उपस्थित देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । डाइट महेंद्रगढ़ प्राचार्य विजेंद्र श्योराण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक लालसिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय लोकनृत्य व अभिनय मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में केवल उन्हीं प्रतिभागियों ने भाग लिया है जो खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे थे। अब इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगें।

विजेता टीमों की घोषणा की

आज की इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में राकेश कुमार, राज सिंह इंदौरा व रमेश टांक ने बहुत जी सूझबूझ व कुशलता से विजेता टीमों की घोषणा की। मंच संचालन डा. विक्रम सिंह द्वारा किया गया। जिन्होंने बहुत गरिमापूर्ण सम्बोधन के साथ मंच का संचालन करते हुए दर्शकों को सम्मोहित कर हाथ बांधकर बैठने को मजबूर कर दिया। वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश दुआ, वरिष्ठ प्रवक्ता डा. सुरेंद्र सिंह, प्रवक्ता मुरारीलाल गुप्ता, प्रवक्ता नरेश कुमार, मनोवैज्ञानिक सूर्यकांत यादव, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह, प्रवक्ता अरुण कुमार, लिपिक अनिल यादव, सुशील कुमार, सुनीता भारद्वाज, सुमन देवी व नीतीश कुमार लिपिक ने अपनी-अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्ती भूमिका निभाई।

Connect With Us: Twitter Facebook