Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School Panipat,पानीपत : परिणाम का दिन हर विद्यार्थी के जीवन का यादगार पल होता है। इस दिन एक ओर तो पिछले साल की गई मेहनत का फल रिपोर्ट कार्ड के रूप में प्राप्त होता है, तो दूसरी ओर नई कक्षा में जाने का उत्साह। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में गुरुवार को नर्सरी से आठवीं कक्षा तक का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। सभी विद्यार्थी और अभिभावक प्रसन्नचित्त मन से विद्यालय परिसर में आए और बच्चों का परिणाम देख कर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। सभी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्टार ऑफ द क्लास के पद से भी नवाजा गया।
हमारा विद्यालय सदैव संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध
इस अवसर पर बच्चों की खुशी देखने लायक थी। कक्षा नौवीं की शगुन ने 93.4 प्रतिशत प्राप्त करके अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा, उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता तथा उनकी कक्षा अध्यापिकाएं विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने तथा उनकी उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित करने के लिए उपस्थित रही। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा विद्यालय सदैव संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय की प्रबंधन समिति से अध्यक्ष सुरेंद्र शिंगला, वाइस चेयरमैन सीए कमल किशोर, मैनेजर अरुण आर्य, कैशियर नरेश गर्ग ने सभी अध्यापिकाओं तथा बच्चों को बधाई तथा शुभकामना दी।