Kaithal News: नरवाना ब्रांच नहर में मिला युवती का शव

0
110
नरवाना ब्रांच नहर में मिला युवती का शव
नरवाना ब्रांच नहर में मिला युवती का शव

Kaithal News (आज समाज) कैथल: कैथल के तितरम थाना के तहत आने वाले एक गांव में रिश्ते में चाचा लगने वाले एक आरोपी ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले तो 21 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया, बाद में उसकी हत्या कर दी। युवती का शव नरवाना ब्रांच नहर नरवाना से बरामद हुआ है। युवती का अपहरण 3 अगस्त को हुआ था। इस संबंध में तितरम थाना में आरोपी चाचा व तीन अन्य के खिलाफ उसी समय केस भी दर्ज किया गया था। अब युवती का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या संबंधित धाराओं को मामले में जोड़कर कार्रवाई शुरू की है। युवती के भाई की शिकायत अनुसार 3 अगस्त को उसकी बहन गांव में ही एक दुकान पर कपड़ा लेने के लिए गई थी। वहां से रिश्ते में चाचा लगने वाले एक आरोपी ने तीन अन्य के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। बाद में उसे अज्ञात जगह ले गया और उसकी हत्या कर दी। शव को नहर में फेंक दिया। वहीं परिजनों ने यह भी अंदेशा जताया है कि युवती की हत्या दुष्कर्म के बाद की गई है। मामले में तितरम थाना एसएचओ सुनीता ने बताया कि 3 अगस्त को इस संबंध में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था। अब युवती का शव नरवाना ब्रांच नहर नरवाना में मिला है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू की है। मामले की जांच व आरोपियों को पकड़ने के लिए तितरम थाना पुलिस सहित सीआईए की दोनों टीमों को लगाया गया है। युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।