Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में चाकू मारकर की गई थी लड़की की हत्या, पिहोवा के पास हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर मिला था अधजला शव

0
93
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में चाकू मारकर की गई थी लड़की की हत्या, पिहोवा के पास हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर मिला था अधजला शव
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में चाकू मारकर की गई थी लड़की की हत्या, पिहोवा के पास हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर मिला था अधजला शव

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हुआ मौत के असल कारणों का खुलासा, गर्दन और छाती पर किए गए थे चाकू से 12 वार
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पिहोवा के पास झाड़ियों से बरामद लड़की के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है। लड़की की हत्या चाकू से की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की की गर्दन व छाती पर 12 बार चाकू से वार किए जाने की पुष्टि की गई है। चाकू के वार से ही लड़की की हत्या हुई।

हत्या के बाद शव को जला दिया गया। ताकि शव की पहचान न हो सके। डॉक्टरों ने लड़की की पहचान के लिए 1 हड्डी और 4 दांतों का सैंपल लिया है, ताकि किसी के दावा करने पर डीएनए जांच कराई जा सके। हालांकि पोस्टमॉर्टम में रेप का खुलासा नहीं हो पाया है। इसलिए पैनल ने रेप की जांच के लिए स्लाइड एंड स्लैब का सैंपल मधुबन भेजा है। मधुबन से रिपोर्ट आने के बाद रेप की पुष्टि होगी।

शव की नहीं हो सकी पहचान, शाहाबाद हेल्पर्स सोसाइटी के सहयोग से कराया अंतिम संस्कार

हालांकि 3 दिन के अंदर भी लड़की की पहचान नहीं हो सकी। इसलिए पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शाहाबाद हेल्पर्स सोसाइटी के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. गौरव कौशिक ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में लड़की गर्दन पर 3 और छाती पर चाकू मारने के 9 निशान मिल हैं। हत्या के बाद लड़की के शव को आग लगाई गई। हालांकि उसे किस ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया, उसका पता नहीं लग पाया है। इसलिए विसरा जांच के लिए पंचकूला भेजा जाएगा।

गांव गुमथला गढू के पास मिला था शव

जानकारी अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 1 बजे एनएच-152 पर गुमथला गढू गांव के पास सड़क से नीचे झाड़ियों में लड़की का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला था। शव आधा जला हुआ था। प्राथमिक जांच से लड़की का शव 60-70 परसेंट जला हुआ था। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की थी, पहचान न होने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: जम्मू में मांडा के पास खाई में गिरी बस, ड्राइवर की मौत, 17 घायल