आई. जी कालेज की छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

0
377
Girl students of IG College got first place in poster making and slogan writing competition

मनोज वर्मा, कैथल:

इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल की दो छात्राओं ने आनलाइन पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। कॉलेज प्राचार्या आरती गर्ग ने बताया कि 14 नवंबर को आर्य कन्या महाविद्यालय शाहबाद मारकंडा में एंटी तम्बाकू सैल के तत्वाधान में आनलाइन प्रतियोगिताएं करवाई गई थी। जिसके परिणाम आज 18 नवंबर को घोषित किए गए। इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रवीना ने पोस्टर मेकिंग में प्रथम, छात्रा कोमल दहिया ने स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर 500 रूपये नक़द पुरस्कार प्राप्त कर कॉलेज का नाम चमकाया।

इस मौके पर उपस्थित रहे

महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने छात्राओ को उनकी इस शानदार उपलब्धि की प्रशंसा की व प्राध्यापक वर्ग को बधाई का पात्र बताया। साथ ही सम्बोधन में कहा कि प्रतिस्पर्धा हमारी खूबियों को निखारने में मदद करती है। जो हमारी प्रगति में मददगार साबित होती है। सकारात्मक प्रतिस्पर्धा करने से हमें प्रगति मिलती है। सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी सुरभि शर्मा ने छात्राओं की भूरि- भूरि प्रशंसा की। मौके पर एंटी तम्बाकू सैल की नोडेल ऑफि़सर नीलम, नंदिनी,श्वेता, चेतना, अरुणा व डा सलिंद्र उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े: राजस्थान सरकार के दल ने हरियाणा की उचित मूल्य की दुकानों की कार्यप्रणाली किया निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook