• छात्राओं की हर समस्या का होगा समाधान : इनसो

Aaj Samaj (आज समाज),INSO In Government Women’s College, पानीपत : छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) लगातार कॉलेजों में जाकर छात्रों समस्या जानकर उनका हल करवाने में लगी हुई है। गुरुवार को इसी कड़ी में इनसो के छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा में पंहुचकर छात्राओं को इनसो से जोड़ा और छात्राओं की समस्या सुनी इनसो नेत्री काजल दहिया ने छात्राओं की काफी समस्याएं इनसो नेताओं के सामने रखी तो इनसो नेताओं ने उनको जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि इनसो लम्बे अरसे से हमेशा छात्रों की लड़ाई लड़ उनके बीच में रहते है और कोशिश रहती है कि छात्रों को कोई भी समस्या किसी कॉलेज में नहीं आने दी जाए और छात्र हितो के लिए इनसो का संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा। जल्द से जल्द राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा में सुरक्षा, सफाई व अन्य सभी प्रमुख समस्याओं का हल किया जाएगा। इस अवसर पर रूबी शर्मा, आरती खर्ब, प्रिती रोड़, रजनी मतलौडा, दीया कई, सोनिया मतलौडा आदि मौजूद रही।