Career Counseling : छात्राओं ने जाने कैरियर काउंसलिंग के गुण

0
154
Career Counseling
Aaj Samaj (आज समाज),Career Counseling,पानीपत : विद्यार्थी के जीवन में अनेक पड़ाव आते है। सही विषय और कैरियर का चुनाव  हर मनुष्य के जीवन का आवश्यक अंग है। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में गीता विश्वविद्यालय से डॉक्टर प्रेरणा डावर ने करियर कैसे बनाएं इस विषय पर एक कार्यशाला को संबोधित किया ।कक्षा दसवीं और बारहवीं के सभी संकायों की छात्राओं ने इस कार्यशाला में अपनी रूचि दिखाई। डॉक्टर प्रेरणा ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी को अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार अपने विषय का चयन करना चाहिए। तथा अनुशासन और क्रियाशीलता से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और योगदान देना चाहिए। यदि हम पूरी तन्मयता से किसी भी कार्य को करते हैं तो सफलता निश्चित रूप से ही प्राप्त होती है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा में डॉक्टर प्रेरणा डावर का धन्यवाद किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं सही व्यवसाय चुनने और कार्यप्रणाली सीखने के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं भी उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें  : Jan Shiksha Adhikar Manch कैथल का धरना 423 वें दिन भी रहा जारी

यह भी पढ़ें  : Devuthani Ekadashi : श्री विष्णु भगवान मन्दिर में महिलाओं ने तुलसी की पूजा कर मनाई देवउठनी एकादशी

Connect With Us: Twitter Facebook