Kaithal News : शिविर के अंतिम दिन किया छात्राओं ने श्रमदान

0
180
विजेता छात्राओं को सम्मानित करते हुए मुख्यातिथि
विजेता छात्राओं को सम्मानित करते हुए मुख्यातिथि
  • निकिता, तमन्ना व मोनिका चुनी गई बेस्ट वॉलंटियर

Aaj Samaj (आज समाज),Kaithal News ,मनोज वर्मा,कैथल : राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सातवें और अंतिम दिन अनेकों अतिथियों ने शिरकत की। मुख्य तौर पर प्रधानाचार्य नरेश कुमार, प्राध्यापिका ऋतु व विजेन्द्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए। एनएसएस के बारे में सभी अतिथियों ने विस्तार से जानकारी सांझा की। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्वयं सेविकाओं द्वारा आयोजित किए गए। वहीं दूसरी तरफ भाषण के माध्यम से छात्राओं ने अपने सात दिवसीय शिविर की उपलिब्धयों के बारे में विस्तार से बताया। सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समारोह का आगाज किया गया। उसके पश्चात प्रार्थना, योगाभ्यास, रंगारंग कार्यक्रय आयोजित किए गए। मुख्यातिथियों ने स्वयं सेविकाओं को आत्मनिर्भर भारत व समाज सेवा के विषय में विस्तार से बताया।

मौके पर उपस्थित स्वयं सेविकाएं व स्टॉफ
मौके पर उपस्थित स्वयं सेविकाएं व स्टॉफ

इस अवसर पर मुख्याध्यापिका ऋतु, कृष्णा, निशा, प्रियंका व रजनीश ने शिविर के कार्यक्रम में खूब सहभागिता दिखाई। एपीओ इंदु ने मंच का संचालन किया। पीओ निधि गोगिया द्वारा सभी गतिविधियों को बखूबी निभाया गया। प्रधानाचार्य ने अंत में सभी स्वंयसेविकाओं के उज्जवल भविष्य का आर्शीवाद दिया। वहीं इस अवसर पर निकिता, तमन्ना व मोनिका को बेस्ट वॉलंटियर चुना गया।

यह भी पढ़ें  : Mission Karmayogi Program : मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत 10 बैचों में 300 सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : डी एस यादव

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook