कपड़े से गला घोंट कर की गई थी छात्रा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

0
359
girl murdered by strangulation with clothes
डॉ. राजेश वधवा,कुरुक्षेत्र:
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने घर से बहला फुसला कर साथ ले जाने व हत्या करने के आरोपी जरनैल सिंह वासी सलपानी खुर्द थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि थाना झांसा के अन्तर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना झांसा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लड़की उम्र करीब 16 साल 2 जुलाई को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक नरेश पाल को सौंपी गई। पुलिस टीम ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी। 4 जुलाई को पुलिस टीम को सूचना मिली कि दबखेडी पुल के पास एक लड़की की लाश नहर में पड़ी हुई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को नहर से निकलवाया और लापता नाबालिग लड़की के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने नाबालिगा की लाश की पहचान कर ली।

पेशे से एक फोटोग्राफर है आरोपी

पुलिस ने मामले में जरनैल सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ पर बताया कि वह पेशे से एक फोटोग्राफर है और वह शादीशुदा है। वह कुछ दिन पहले एक शादी समारोह में गया हुआ था। जहां पर उसकी मुलाकात मृतका से हुई। उन दोनों ने आपस में मोबाईल नम्बर ले लिए। उसके बाद उनकी आपस में बातचीत होने लगी। 2 जुलाई को वह लड़की को बहला-फुसला कर अपनी मोटरसाईकिल पर उसके घर से भगा ले गया। वह रात के समय थाना झांसा के एरिया में घूमते रहे। उसके बाद वह लड़की को उसके घर छोड़ने की बात कहने लगा तो लड़की ने अपने घर जाने की बजाय उसके साथ जाने की जिद की। वह शादीशुदा होने के कारण उसको घर नहीं ले जा सकता था। इस कारण उसने लड़की की हत्या की योजना बना ली। वह उसको लेकर नहर की पटरी से होता हुआ थाना नग्गल जिला अम्बाला के एरिया में पंहुच गया। एक सुनसान जगह पर उसने मौका पाकर उसकी मोटरसाईकिल में पडेÞ एक कपड़े से उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसने सबूत मिटाने व पुलिस कारवाई से बचने के इरादे से शव को नहर में फैंक दिया। उसके बाद वह पुलिस के डर से छिप रहा था।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन