हादसा दिखाने के लिए रेल की पटरी के पास झाड़ियों में फेंकी लाश
Fatehabad News (आज समाज) फतेहाबाद: जिले में एक नवविवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है। युवती की हत्या गला काटकर की गई है। इसके बाद इसे हादसा बनाने के लिए लाश को टोहाना में रेल की पटरियों के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया। नवविवाहिता जींद जिले के कालवन गांव की रहने वाली भतेरी थी। वह एक दिन पहले यानी बुधवार को घर से लापता हुई थी। अब गुरुवार शाम को उसकी लाश मिली है।
पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाकर सबूत खंगाले। जींद से उसके परिजनों को बयान देने के लिए बुलाया गया है। शव को अस्पताल भिजवाया गया है। आज शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। जाखल रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज विनोद शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार गर्दन कटी है, उससे हत्या का मामला नजर आ रहा है। पोस्टमॉर्टम करवा कर मामले में आगामी जांच पड़ताल की जाएगी।
पंजाब के खनौरी क्षेत्र के गांव चट्ठा में हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव कालवन की रहने वाली 20 वर्षीय भतेरी का विवाह करीब एक महीने पहले पंजाब के खनौरी क्षेत्र के गांव चट्ठा में बूटा सिंह से हुआ था। 2 दिन पहले वह ससुराल से अपने मायके कालवन आई थी। बुधवार दोपहर भतेरी घर से लापता हो गई। परिजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट धमतान साहिब पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी।
बलियाला में रेलवे फाटक के पास मिली लाश
गुरुवार को रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र के गांव बलियाला में रेलवे फाटक के पास रेल पटरी के साथ में एक नवविवाहिता का गर्दन कटी हुई लाश पड़ी है। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो यह लाश भतेरी की ही थी, जो घर से गायब हुई थी। उसकी गर्दन बुरी तरह से कटी हुई थी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 21 और 21 को पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम