Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ में ड्यूटी के लिए निकली युवती मेट्रो के आगे कूदी, मौत

0
275
बहादुरगढ़ में ड्यूटी के लिए निकली युवती मेट्रो के आगे कूदी, मौत
बहादुरगढ़ में ड्यूटी के लिए निकली युवती मेट्रो के आगे कूदी, मौत

Bahadurgarh News (आज समाज) बहादुरगढ़: ग्रीन लाइन की बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार दोपहर को दर्दनाक घटना हो गई। यहां एक युवती ने मेट्रो रेल के आगे छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल हुई युवती ने अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतका की पहचान करीब 25 वर्षीय ईशु के रूप में हुई, जो गांव सांपला की रहने वाली थी। जानकारी अनुसार मृतका दिल्ली स्थित एक बड़े अस्पताल में नर्स थी और डॉक्टर की पढ़ाई भी कर रही थी। गुरुवार को वह घर से अपनी ड्यूटी के लिए निकली थी। यहां बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन पर गाड़ी के आगे अचानक उसने छलांग लगा दी। यह देख स्टेशन प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मेट्रो स्टाफ व यात्रियों ने युवती को संभाला और आनन फानन में स्टेशन के नजदीक स्थित एक अस्पताल में ले गए, जहां उसकी जान बचाने के प्रयास नाकाफी साबित हुए। उसने दम तोड़ दिया।